Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कड़ी मशक्कत के बाद हटा 22 साल पुराना अवैध अतिक्रमण, अस्पताल जाने का रास्ता हुआ साफ

महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र में 22 साल पुराना अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रास्ते का अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कड़ी मशक्कत के बाद हटा 22 साल पुराना अवैध अतिक्रमण, अस्पताल जाने का रास्ता हुआ साफ

फरेंदा (महराजगंज):  जिले के फरेंदा क्षेत्र में 22 साल पुराना अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। फरेंदा के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोक विद्यापीठ नगर अस्पताल तक जाने के रास्ते में अरचन बने हुए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा गुरुवार को हटा दिया गया है। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोक विद्यापीठ नगर के रास्ते में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 22 वर्षों में कई बार कवायद शुरू की गई, लेकिन वहां तैनात कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी के लचर रवैये की वजह से काम अटका हुआ था। 

पत्राचार के माध्यम से अस्पताल के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा ने मामले के निराकरण हेतु एक कमेटी गठित की। जांच के दौरान यह पाया गया कि ये जमीन एक भूमिधरी जमीन है, जिस जबरन अवैध अतिक्रमण किया गया है। 

अस्पताल पर तैनात फार्मासिस्ट अरुण चतुर्वेदी व अन्य के अथक प्रयास से भूमि धरी व्यक्ति ने जनहित में शासन प्रशासन द्वारा अपनी जमीन से अस्पताल तक रास्ता बनाए जाने के लिए एक प्रार्थना पत्र देकर अनापत्ति जताया। 

अवैध अतिक्रमण हटा अस्पताल तक जाने के रास्ते को साफ कर दिया। इस संबंध में उप जिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रास्ते का अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है।

अस्पताल के रास्ते में बने इस अवैध अतिक्रमण को हटाने में  22 साल का समय लग गया। अवैध अतिक्रमण को हटाते समय नायब तहसीलदार फरेंदा, डॉ. रवि यादव, पुलिस उपाधीक्षक फरेंदा कोमल मिश्रा, उप निरीक्षक रामकिशुन यादव, लेखपाल, कानूनगो सहित पुरुष व महिला कांस्टेबल उपस्थित थे।

Exit mobile version