महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूचितपुर बघौना बंगला टोला निवासी एक युवक ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का महौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सूचितपुर बघौना बंगला टोला निवासी 19 वर्षीय दशरथ साहनी पुत्र मुनीब साहनी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

