Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बस की डिग्गी से मरे 18 बकरे हुए बरामद, बस चालक गिरफ्तार

कानपुर से लाते समय ट्रक में 18 बकरे तेज गर्मी की वजह से तड़प-तड़प कर मर गए। मरे हुए 18 बकरो को बस मे रख कर काठमान्डू भेजा जा रहा था ,लेकिन थानकोट मे चेकिग के दौरान मरे बकरे बस से बरामद किए गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बस की डिग्गी से मरे 18 बकरे हुए बरामद, बस चालक गिरफ्तार

महराजगंज: भारत से नेपाल भेजे गये बकरे का करोबार भारी पैमाने पर सोनौली बॉर्डर से होता है। लेकिन अब जो खबर महराजगंज से आ रही हैं उसे पढ़कर आपके रोगटे खड़े हो जाएंगे। बता दें कि तेज गर्मी की वजह से 18 बकरे तड़प-तड़प कर मर गये। मरे बकरो को व्यापारी ने एक बस के डिग्गी मे रख कर काठमान्डू भेज दिया।

यह भी पढ़े: महराजगंज में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री, भारी मात्रा में शराब बरामद

लेकिन नेपाल के थानकोट मे मरे बकरे बस से बरामद हो गये। थानकोट के इंस्पेक्टर क्ततषिराज धर्तिमगर ने बताया कि बस चालक उमेश राय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसने बताया की बस मे मरे बकरे रखा गया था और मरे बकरे को काठमान्डू में बेचना था। चालक ने बताया की मरे बकरे को मन्जूर अहमद अंसारी को देना था।

यह भी पढ़े: महराजगंज: लूटी गई बोलेरो हुई बरामद, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने किया खुलासा

बकरे को कल ही व्यापारी को देना था लेकिन कल और आज काठमान्डू पोखरा नरायघाट मे कई जगहों पर मास बेचने वालो के दुकानो पर स्वस्थ विभाग और पुलिस टीम ने छापे मारे जिसकी वजह से वो बकरे  दुकानोदारों को नहीें दे पाए।

Exit mobile version