महराजगंजः निचलौल में बैंक से घर जा रहे व्यक्ति को पहले धक्का मारा, फिर मदद के बहाने 10 हजार रुपये ले उड़ा शातिर

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा था। रास्ते में उससे 10 हजार रुपये की छिनैती हो गई। जानिये डाइनामाइट न्यूज पर पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2022, 3:03 PM IST

महराजगंजः निचलौल थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर जा रहे व्यक्ति से 10 हजार की छिनैती का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस जांच जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिरौली गांव निवासी चन्द्रिका दास पुत्र रामजी दास ने बैंक से 15 हजार रूपये निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कस्बे में स्थित नगर पंचायत आफिस के पास किसी ने धक्का मारकर साइकिल को गिरा दिया और चन्द्रिका को उठाने के बहाने उनकी जेब से 10 हजार रूपया निकालकर भाग गया। 

 पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Published : 
  • 28 December 2022, 3:03 PM IST

No related posts found.