Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पोतियों ने भरोसे का गला घोंटा, नाना की संपत्ति का कराया बेनामा, पिता की प्रॉपर्टी पर बेटियों के डाके से आहत मां ने उठाया ये कदम

महराजगंज जनपद में दो पोतियों ने भरोसे का गला घोंटकर अपने ही नाना की संपत्ति का बैनामा करवा दिया। बाप की संपत्ति पर बेटियों का डाका देखकर मां ने फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पोतियों ने भरोसे का गला घोंटा, नाना की संपत्ति का कराया बेनामा, पिता की प्रॉपर्टी पर बेटियों के डाके से आहत मां ने उठाया ये कदम

महराजगंज: निचलौल तहसील के उपनिबंधक कार्यालय में एक हौरान करने वाला मामला सामने आया है। दो पोतियों ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अपने ही नाना की संपत्ति का फर्जी तरीके से बैनामा करवा दिया।  जब इसकी जानकारी मां को हुई तो उसने दोनों बेटियों समेत 5 लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज करा लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निचलौल तहसील के खुडरी गांव निवासी शारदा पत्नी जगदीश उम्र 65 वर्ष अपने पिता स्वर्गीय जगदेव की एक मात्र पुत्री है इनके अलावा और उनका कोई उत्तराधिकारी नही है। शारदा की चार लड़कियां है जिसमे से तीन की शादी हो चुकी है। 

चार में से दो बहने नीलम और अमरावती आपस में मिल जुल कर रहती है। नीलम और अमरावती ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर किसी तीसरे आदमी को खड़ा करके अपने नाना की करोड़ों की संपत्ति का निचलौल के उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा करा लिया और वसीयत के आधार पर अपना नाम दर्ज करा लिया। 

इस बात की जानकारी जब उनकी मां शारदा को हुई तो उन्होंने निचलौल थाने में अपनी दो लड़कियों समेत पांच लोगों पर फर्जीवाड़ा समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version