Site icon Hindi Dynamite News

महराजंगज: परिजन की मौत के बहाने इमरजेंसी में कार बुकिंग के बाद बदमाशों का हैरतअंगेज कारनामा

परिजन की मौत के बहाने इमरजेंसी में कार बुकिंग के बाद बदमाशों ने जिस तरीके से हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया, उससे पुलिस भी सकते में आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजंगज: परिजन की मौत के बहाने इमरजेंसी में कार बुकिंग के बाद बदमाशों का हैरतअंगेज कारनामा

महराजगंज: जनपद में अपराधियों के एक नये तरीके के कारनामे ने सबको हैरत में डाल दिया है। परिजन की मौत का बहाना बनाकर पहले एक स्विफ्ट डिजायर कार को बुक किया गया। उसके बाद बदमाशों ने मौका मिलते ही कार ड्राइवर पर चाकू लगा दिया और उसे गमछे से बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के बाद बदमाश फरार हो गये।

ड्राइवर को लोगों ने कुछ समय बाद मुक्त कराया और कार सकुशल लावारिस हालत में बरामद किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने गोरखपुर से एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP EN 1615) को बुक कराया। बुक कराने वाले युवक ने निचलौल में अपनी नानी के मौत की बात कही। कार में चार लोग सवार हुए। आरोपियों ने निचलौल से पहले रास्ते में पेड गिरने की बात कही और गाड़ी को दूसरे रास्ते पर घुमाने को कहा। फिर वे गाड़ी को फरेंदा की तरफ ले गये और रास्ते में ड्राइवर के गले पर चाकू लगा दिया। बदमाशों ने ड्राइवर को गमछे से बांधा और उससे गाड़ी में लगे जीपीएस के बारे में पूछने लगे। जीपीएस को बंद करने की कोशिश की गई। 

कार सवार चारों बदमाशों ने फरेन्दा कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज रोड पर स्थित ग्राम सभा कम्हरिया के पास बन रहे पुल पर कार ड्राइवर को चाकू लगाकर और बंधक बनाकर लूट लिया गया। ड्राइवर के एक मोबाइल, गाड़ी की चाबी, ₹3500 नगद तथा एक सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट लेकर बदमाश फरार हो गये।

लूट का शिकार हुए गाड़ी ड्राइवर औऱ मालिक की पहचान गोरखपुर कैन्ट थाना बेतियाहाता निवासी उद्देश्य गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता के रूप में की गई। उसने बताया कि सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात्रि में लगभग 2:00 बजे कचहरी बस स्टेशन से उसकी गाड़ी बुक की गई थी। 

कार सवार चरों बदमाश उद्देश्य गुप्ता को बंधक बनाकर लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। स्विफ्ट डिजायर कार और ड्राइवर को सुबह लगभग 5:30 बजे लावारिस हालत में बरामद की गई। ड्राइवर को वहां से गुजरते लोगों ने मुक्त किया।

उक्त प्रकरण में फरेंदा कोतवाल अजीत प्रताप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रकरण की जानकारी उन्हें गाड़ी के मालिक उद्देश्य गुप्ता से मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version