Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार संदिग्धों को लेकर एसपी ने किये ये खुलासे, जानिये ये अपडेट और देखिये वीडियो

महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित नौतनवां के एक होटल से दो संदिग्धों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का बयान भी अब सामने आया है। डाइनामाइठ न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या बोले एसपी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार संदिग्धों को लेकर एसपी ने किये ये खुलासे, जानिये ये अपडेट और देखिये वीडियो

महराजगंज: नौतनवां कस्बे की पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार की रात करीब 10 बजे थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित एक मैरिज हाउस में छापा डाल कर खुद को रॉ एजेंट बताने वाले दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस मामले को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि संदिग्धों के पासे चार पहिया वाहन, रॉ की फर्जी आईडी समेत कई वस्तुएं और दस्तावेजों की बरामदगी भी हुई है। दोनों से पूछताछ जारी है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ के लिये हिरासत में लिये गये संदिग्धों की पहचान राहिल परवेज और दूसरा उसका ड्राइवर निखिलेश है। दोनों बनारस के रहने वाले है।  दोनों से अलग-अलग टीमों द्वारा विस्तृत रूप से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने साफ किया कि अभी तक की पूछताछ में पुलिस किसी विशेष नतीजे या निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। अभी पूछताछ और जांच जारी है, जिसके बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जायेगा। 

इससे पहले दो संदिग्धों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही बृहस्पतिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता एवं एसएसबी 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट बरजीत सिंह भी नौतनवां थाने पर पहुंचे। बरामद वस्तुओं के आधार पर उक्त संदिग्धों से आईबी, एसओजी, एसआईओ, एसएसबी, एलआईयू एवं पुलिस, सर्विलांस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल जाने की फिराक में थे और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन से नेपाल के मोबाइल नंबर भी मिले हैं। जिसके बाद एजेंसियां सकते में आ गई हैं।

हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान राहिल परवेज पुत्र अरशद खान निवासी अशोक विहार कॉलोनी जनपद वाराणसी एवं निखलेश उर्फ अजय मिश्रा पुत्र विकास मिश्रा निवासी ग्राम बिशनपुरा पोस्ट जालूपुरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। इनमें से राहिल वाराणसी के होलसेल सीमेंट कारोबारी हैं, जबकि निखलेश उनके चारपहिया वाहन का ड्राइवर है।

इन वस्तुओं की हुई बरामदगी

नौतनवां कस्बे के मैरिज हाउस में हुई छापा के दौरान हिरासत में लिए संदिग्ध राहिल परवेज के पास से एक चार पहिया वाहन, एक फर्जी रॉ आईडी, एयरगन, उसके कुछ बुलेट, मानचित्र, पहचान पत्र, मोबाइल फोन आदि सहित कई वस्तुओं एवं दस्तावेजों की बरामदगी हुई है। जिसकी गहनता से जांच-पड़ताल चल रही है।

Exit mobile version