Site icon Hindi Dynamite News

रामलला के दरबार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई हाजिरी..

यूपी की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार बुधवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे जहां सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की और रामलला के दर्शन किए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामलला के दरबार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई हाजिरी..

 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ यूपी की कमान संभालने के बाद पहली बार बुधवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन किए इससे पहले योगी हनुमानगढ़ी भी पहुंचे और हाजिरी लगाई वहां सरयू तट पर सीएम योगी ने पूजा अर्चना भी की।

 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ से बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- 'यूपी में अराजकता का नही होगा कोई स्थान'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या से खास रिश्ता रहा है। योगी आदित्यनाथ का यह अयोध्या दौरा ना सिर्फ एक सीएम बल्कि रामभक्त के तौर पर भी है। यहां वह रामलला के दर्शन के अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पार्टी  पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और देर शाम महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।

 

यहां से वह फिर फैजाबाद जाएंगे जहां प्रधान डाकघर में नया पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ करेंगे। जाहिर है कि सीएम योगी आज दिनभर अयोध्या और फैजाबाद में होने वाले कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और शाम को लखनऊ वापस लौट आएंगे।

Exit mobile version