Site icon Hindi Dynamite News

Mahabharata’s Krishna Nitish Bhardwaj: महाभारत के ‘कृष्ण’ नितीश भारद्वाज का हुआ तलाक, कहा- मौत से ज्यादा दर्दनाक है

'महाभारत' के 'कृष्ण' के किरदार से फेमस हुए नितीश भारद्वाज की शादी टूट गई है। जिसके बाद अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़िए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mahabharata’s Krishna Nitish Bhardwaj: महाभारत के ‘कृष्ण’ नितीश भारद्वाज का हुआ तलाक, कहा- मौत से ज्यादा दर्दनाक है

नई दिल्ली: बी. आर चोपड़ा की 'महाभारत' में 'कृष्ण' के किरदार से घर-घर पॉपुलर हुए नितीश भारद्वाज एक बार फिर सुर्खियों में है। नितीश भारद्वाज इस बार अपनी नीजी जिंदगी को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए है। नितीश भारद्वाज ने पत्नी से तलाक लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रिश्ता टूटने का दुख मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है। 

बता दें कि साल 2019 में नितीश और उनकी पत्नी स्मिता गाते ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था। स्मिता गाते एक IAS ऑफिसर है। नितीश और स्मिता गाते ने साल 2005 में शादी की थी। इस शादी से दोनों को जुड़वा बेटियां है। लेकिन साल 2019 में दोनों ने तलाक लेकर अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था। अब तलाक साल बाद नितीश ने इस पर बात की और अपना दर्द बयां किया है। 

तलाक पर प्रतिक्रिया देते हुए नितीश ने कहा हां ये सच है कि मैंने मुबंई के एक फैमिली कोर्ट में 2019 के सितंबर महीने में तलाक की अर्जी डाली थी। हामरा रिश्ता क्यों टूटा मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा। फिलहाल अभी मामला कोर्ट में ही है। मैं सिर्फ ये कह सकता हूं कि तलाक का दर्द मौत से भी ज्यादा होता है। क्योंकि आप एक टूटे दिल के साथ जिंदा रहते है। वहीं एक परिवार के टूटने पर सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का होता है। इसलिए माता-पिता की ये जिम्मेदारी है कि उनके फैसले से बच्चों को कम से कम नुकसान हो। 

Exit mobile version