छात्रा से बलात्कार के आरोपी मदरसा शिक्षक को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने आठ वर्षीय छात्रा से बलात्कार के आरोपी मदरसा शिक्षक को मंगलवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 7:00 PM IST

मुजफ्फरनगर:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने आठ वर्षीय छात्रा से बलात्कार के आरोपी मदरसा शिक्षक को मंगलवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शासकीय अधिवक्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि इसी साल 22 सितंबर को बुढ़ाना थाना क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में मदरसा शिक्षक इरफान ने आठ साल की एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया था।

उन्होंने बताया कि विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश बाबूराम ने महज 40 दिन के अंदर मामले की सुनवाई पूरी करते हुए इरफान को दोषी करार दिया और उम्रकैद तथा 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।

Published : 
  • 21 November 2023, 7:00 PM IST

No related posts found.