Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: युवकों ने नाबालिग लड़के को बुरी तरह पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में 17 वर्षीय एक लड़के को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: युवकों ने नाबालिग लड़के को बुरी तरह पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में 17 वर्षीय एक लड़के को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि लड़के पर हमले का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था। वीडियो में युवकों के एक समूह को लड़के के चारों ओर देखा जा सकता है, जबकि उनमें से दो ने उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने वीडियो का संज्ञान लिया और विदिशा जिले के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

कोतवाली थाने के प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नानू और वाजिद नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है और समूह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version