Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh : महिलाओं के स्वसहायता समूह ने गाय के गोबर से बनाई राम मंदिर की प्रतिकृति

इंदौर में महिलाओं के एक स्वसहायता समूह ने अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में गाय के गोबर से इस मंदिर की प्रतिकृति और राम दरबार की मूर्तियां बनाई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh : महिलाओं के स्वसहायता समूह ने गाय के गोबर से बनाई राम मंदिर की प्रतिकृति

इंदौर: इंदौर में महिलाओं के एक स्वसहायता समूह ने अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में गाय के गोबर से इस मंदिर की प्रतिकृति और राम दरबार की मूर्तियां बनाई हैं।

देश के सबसे स्वच्छ शहर का यह समूह गाय के गोबर से कलाकृतियां और अन्य सामान बनाने के नवाचार के लिए मशहूर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एकता आत्मनिर्भर भारत स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष एकता मेहता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमारी बड़ी इच्छा है कि हम राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएं, लेकिन वहां जाना हमारे लिए फिलहाल संभव नहीं है। इसलिए हमने गाय के गोबर से राम मंदिर की प्रतिकृति और राम दरबार की मूर्तियां बनाई हैं ताकि हम अपने तरीके से भगवान राम का स्वागत कर सकें।’’

मेहता ने बताया कि उनका स्व-सहायता समूह प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाने के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति और राम दरबार की मूर्तियों को लोगों को नि:शुल्क बांटने की योजना भी बना रहा है।

उन्होंने बताया कि उनका समूह गाय के गोबर से पेन स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, बंदनवार, राखियां, डिब्बे आदि चीजें भी बनाता है।

मेहता ने बताया,‘‘मेरे समूह से फिलहाल 10 महिलाएं जुड़ी हैं। हम साल भर में करीब एक लाख रुपये का कारोबार कर पाते हैं। यह आंकड़ा बहुत कम है क्योंकि आम लोगों में गाय के गोबर से बने सामान को लेकर जागरूकता का अभाव है।’’

स्वसहायता समूह से हाल ही में जुड़ी महिलाओं में शामिल ममता शर्मा अपने काम को लेकर खासी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि गाय के गोबर से हमारे द्वारा बनाया जा रहा सामान एक दिन देश से बाहर भी पहुंचे।'

Exit mobile version