Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने भोपाल स्थित घर में आत्महत्या की, अवसाद से थे ग्रस्त

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अवसाद में आकर कथित तौर पर अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने भोपाल स्थित घर में आत्महत्या की, अवसाद से थे ग्रस्त

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अवसाद में आकर कथित तौर पर अपने घर पर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हबीबगंज के थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने न्यायाधीश के परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि अवसाद का इलाज करा रहे प्रेम सिन्हा (63) ने मंगलवार तड़के यह कदम उठाया।

उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर सिन्हा को फांसी पर लटका पाया गया था, वहां से बरामद एक सुसाइड नोट के अनुसार, नकारात्मक विचारों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

उमरिया से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद, सिन्हा को राज्य में एक न्यायाधिकरण के सदस्य के रूप में तैनात किया गया था।

भदौरिया ने कहा कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक-दो माह से अवसादग्रस्त थे और एकांत एवं शांतिपूर्ण जगह पर रहने लगे थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास भी ले गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार रात वह अपने कमरे में सो रहे थे तथा सुबह करीब चार बजे जब उनकी पत्नी ने उन्हें बिस्तर पर नहीं पाया तो उनकी तलाश की गई, फिर परिजन ने उन्हें अपने परिसर में एक टिन शेड से लटका हुआ देखा।

अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने तुरंत सिन्हा को नीचे उतारा और वे उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version