Site icon Hindi Dynamite News

मध्य प्रदेश: छत से कूदने के प्रयास में फांसी लगने से पालतू कुत्ते की मौत, मालिक पर मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के इंदौर में रस्सी से बंधे पालतू कुत्ते की कथित तौर पर छत से कूदकर भागने के प्रयास में दुर्घटनावश फांसी लगने से मौत को लेकर उसके मालिक के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मध्य प्रदेश: छत से कूदने के प्रयास में फांसी लगने से पालतू कुत्ते की मौत, मालिक पर मामला दर्ज

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में रस्सी से बंधे पालतू कुत्ते की कथित तौर पर छत से कूदकर भागने के प्रयास में दुर्घटनावश फांसी लगने से मौत को लेकर उसके मालिक के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बाणगंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पशु हितैषी संगठन ‘‘पीपुल फॉर एनिमल्स’’ की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष प्रियांशु जैन की शिकायत पर बच्चालाल यादव के खिलाफ भारतीय दंड विधान और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जैन ने बताया, ‘‘फांसी पर लटके कुत्ते के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हमे घटना के बारे में पता चला। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि यादव हमेशा कुत्ते को छत पर बांध कर रखता था, जिससे वह परेशान होकर भौंकता रहता था।’’

पशु अधिकार कार्यकर्ता ने घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से हुई बातचीत के हवाले से कहा कि तीन जुलाई को कथित रूप से गर्मी और उमस से परेशान कुत्ते ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की और दुर्घटनावश फांसी लगने से उसकी मौत हो गई।

 

Exit mobile version