Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्टी में बड़ा हादसा, 13 घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को आर्डिनेंस फैक्टी में बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्टी में बड़ा हादसा, 13 घायल

जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में मंगलवार को खमरिया स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) में भीषण धमाका (Massive Explosion) हो गया जिसमें 9 कर्मचारी (Employees) गंभीर रुप से घायल (Injured) हो गए। घायलों (injured) को उपचार के लिए महाकौशल अस्पताल में भर्ती किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमाके से बिल्डिंग गिर गई जिसके नीचे आने से 9 कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए। कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में मरने की भी आशंका जतायी जा रही है। धमाका होने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका

बम में फिलिंग के दौरान हुआ धमाका

जानकारी के अनुसार जबलपुर की फैक्ट्री में यह ब्लास्ट तब हुआ, जब बम में फिलिंग का काम चल रहा था। धमाके की वजह से फैक्ट्री की एक बिल्डिंग धराशाई हो गई है। जबलपुर की इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को भारत सरकार की ओर से संचालित किया जाता है। इस फैक्ट्री में सेना के लिए हथियार और बम बनाए जाते हैं। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी। घायलों का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जोकि घटना की जांच कर रहे हैं।

सेंसिटिव जोन है पूरा इलाका
जानकारी के अनुसारऑर्डनेंस फैक्ट्री सेंसिटिव जोन में आती है। यहां भारतीय सेना के लिए गोला-बारूद तैयार किया जाता है। यह रक्षा मंत्रालय के अधीन है। सेना के अफसर और कर्मचारी इस फैक्ट्री की पूरी मॉनिटरिंग करते हैं। कई बार इस तरह के हादसे यहां होते रहे हैं।

अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के हर पहलू पर जांच की जाएगी। धमाके की वजह का पता लगाया जाएगा। फिलहाल इस बता का ख्याल रखा जा रहा है कि घायलों का समुचित इलाज हो सके। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version