Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh CM: किसके सिर सजेगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का ताज, भोपाल में सियासी सरगर्मियां तेज, पढ़ें ये ताजा अपडेट

मध्य प्रदेश में नये मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एक सप्ताह बाद तक भी संशय की स्थिति बनी हुई है। आखिर कौन बनेगा एमपी का सीएम? डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh CM: किसके सिर सजेगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का ताज, भोपाल में सियासी सरगर्मियां तेज, पढ़ें ये ताजा अपडेट

भोपाल: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ताज किसके सर सजेगा? इस सवाल का जवाब आज शाम 4 बजे तक मिलने की संभावना है। मध्य प्रदेश में सीएम पद के चयन के लिये आज शाम केंद्रीय पर्यवेक्षकों और विधायक दल की बैठक होने वाली है। सीएम पद की रेस में कई नेता शामिल है।

चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं के नाम की चर्चा जोरों पर है। 

चार बार के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है। वो साल 2005, 2008, 2013 और 2020 में सीएम का शपथ ले चुके हैं। 

मध्य प्रदेश में सीएम के चुनाव के लिये भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ.के लक्ष्मण औरआशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है। तीनों पर्यवेक्षक सोमवार को भोपाल पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं।

भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज शाम को होने वाली इस बैठक में सभी 163 विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इनके लिए एक गाइडलाइन भी जारी की गई है। 

Exit mobile version