मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिलेंगे सात नए न्यायाधीश, एक मई को लेंगे शपथ, देखिये पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ सोमवार को उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2023, 6:31 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ सोमवार को उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाएंगे।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी, जबकि न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 53 है।

उच्च न्यायालय के एक प्रशासनिक आदेश में कहा गया है कि जिन सात न्यायाधीशों को जिला न्यायपालिका से पदोन्नत किया जा रहा है उनमें रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हिरदेश और अवनींद्र कुमार सिंह शामिल हैं।

Published : 
  • 30 April 2023, 6:31 PM IST

No related posts found.