Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: बीजेपी आलाकमान की मुसीबत अपने इस कदम से बढ़ा सकती हैं फायर ब्रान्ड नेता उमा भारती

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेज-तर्रार नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि लोग भले ही कुछ भी कहें, लेकिन उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी है और वह अगला चुनाव लड़ेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: बीजेपी आलाकमान की मुसीबत अपने इस कदम से बढ़ा सकती हैं फायर ब्रान्ड नेता उमा भारती

सागर:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेज-तर्रार नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि लोग भले ही कुछ भी कहें, लेकिन उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी है और वह अगला चुनाव लड़ेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय मंत्री रह चुकी भारती ने यह बात  बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2019 का (लोकसभा) चुनाव लड़ने से इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि मैं लंबे समय से काम कर रही थी। मैंने पांच साल का ब्रेक लेने की सोची। लोगों को लगा कि मैंने राजनीति छोड़ दी है, लेकिन मैं यह कहते-कहते थक गई हूं कि मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है।’’

भारती ने कहा, ‘‘मैं चाहे 75 साल की हो जाऊं या 85 साल की, राजनीति की दुनिया में सक्रिय रहूंगी और अगला चुनाव लड़ूंगी। मुझे राजनीति बहुत पसंद है।’’

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन समेत कई बड़ी विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वह राजनीति में थीं, इसलिए ये परियोजनाएं हकीकत बन सकीं।

भारती ने कहा कि उन लोगों ने राजनीति को बर्बाद कर दिया है, जो इसे विलासिता का साधन मानते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मेरा जीवन धन्य हो गया, क्योंकि मैंने राजनीति को ही भगवत प्राप्ति का माध्यम समझा। मैं राजनीति कभी नहीं छोडूंगी। जब तक लोगों की जरूरतें बनी रहेंगी, उन्हें पूरा करने के लिए राजनीती करती रहूंगी।’’

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि लोकसभा चुनाव अगले साल प्रस्तावित हैं।

भारती ने आखिरी बार 2014 में झांसी (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा चुनाव लड़ा था। जीत के बाद वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री पद पर काबिज हुई थीं।

Exit mobile version