Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: भोपाल में छह मंजिला सरकारी इमारत में लगी आग बुझाई गई; कोई हताहत नहीं

भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: भोपाल में छह मंजिला सरकारी इमारत में लगी आग बुझाई गई; कोई हताहत नहीं

भोपाल: भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस छह मंजिला इमारत में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं।

अधिकारी ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि आग फैलने से पहले लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ राजेश राजोरा ने इमारत का निरीक्षण करने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है। छठी मंजिल से अब भी धुआं निकल रहा है और दमकल कर्मियों को इस पर पूरी तरह काबू पाने में करीब दो घंटे लगेंगे।’’

आग लगने के कारणों की जांच के लिए बनाई गई समिति मंगलवार दोपहर एक बजे से अपना काम शुरू करेगी।

भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया, ‘‘आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की थी कि मानव जीवन को कोई नुकसान न हो और आग आस-पास के इलाकों में न फैले। हम इसमें पूरी तरह से सफल रहे हैं। ”

 

Exit mobile version