Madhya Pradesh: इंदौर में चुनावी अमले ने कारों से ले जाई जा रही 36 लाख रुपये से ज्यादा की संदिग्ध नकदी पकड़ी

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी अमले ने गुजरे 24 घण्टों के दौरान 36 लाख रुपये से ज्यादा संदिग्ध नकदी पकड़ी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2023, 1:57 PM IST

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी अमले ने गुजरे 24 घण्टों के दौरान 36 लाख रुपये से ज्यादा संदिग्ध नकदी पकड़ी है। 

राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि गौतमपुरा क्षेत्र में 18.55 लाख रुपये, सांवेर क्षेत्र में 12 लाख रुपये, ग्वालू फाटा क्षेत्र में चार लाख रुपये और बड़गोंदा क्षेत्र में 1.9 लाख रुपये की संदिग्ध नकदी पकड़ी गई है।

उन्होंने बताया कि यह नकदी कारों के जरिये ले जाई जा रही थी और इन वाहनों में सवार लोग नकदी के बारे में चुनावी अमले को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

डीएसपी ने बताया कि संदिग्ध नकदी के बारे में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।

Published : 
  • 13 October 2023, 1:57 PM IST

No related posts found.