Madhya Pradesh: किसान दंपति एवं उनके चार साल के बेटे का शव मिला, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक किसान दंपति और उनके चार साल के बेटे को उनके घर में मृत पाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2023, 12:35 PM IST

निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में  एक किसान दंपति और उनके चार साल के बेटे को उनके घर में मृत पाया गया। 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर पृथ्वीपुर पुलिस थाना इलाके स्थित केसरीगंज में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपृथ्वीपुर थाना प्रभारी जगत पाल सिंह ने बताया कि आनंद (30), उसकी पत्नी राखी (28) और उनके चार साल के एक बेटे के शव उनके घर से बरामद किये गए।

उन्होंने कहा कि दंपति के शव फांसी पर लटके पाए गए, जबकि उनके बेटे का शव जमीन पर पड़ा पाया गया।

सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के कारण इस दंपति ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

थाना प्रभारी के मुताबिक, आनंद खेती-बाड़ी करता था और उसने इस सीजन में करीब तीन एकड़ में मूंगफली बोई थी जिसकी फसल खेतों में तैयार हो रही है।

उन्होंने कहा कि घटना के वक्त इन तीनों के अलावा घर पर कोई नहीं था। आनंद के माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Published : 
  • 4 September 2023, 12:35 PM IST

No related posts found.