Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री अपने गृहनगर उज्जैन में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल हुए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने गृह नगर उज्जैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से डिजिटल माध्यम से इसकी शुरुआत की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री अपने गृहनगर उज्जैन में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल हुए

उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने गृह नगर उज्जैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से डिजिटल माध्यम से इसकी शुरुआत की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर यादव ने ‘मोदी की गारंटी’ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में उन्होंने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले उज्जैन दौरे पर दशहरा मैदान से सात किलोमीटर तक एक रोड शो का नेतृत्व किया।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी और लोग ‘मोहन यादव जिंदाबाद’ जैसे नारे लगा रहे थे।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम – पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जहां हाल में विधानसभा चुनाव हुए थे।

यात्रा अन्य राज्यों में पहले शुरू हो गई थी और इन पांच राज्यों में चुनाव की वजह से लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसकी शुरुआत में देरी हुई थी।

Exit mobile version