Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते की केएनपी में मौत, 42 दिन में तीसरे चीते की मौत

दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में लायी गयी मादा चीता 'दक्ष' की मंगलवार को मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते की केएनपी में मौत, 42 दिन में तीसरे चीते की मौत

भोपाल: दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में लायी गयी मादा चीता 'दक्ष' की मंगलवार को मौत हो गई।

दक्ष की मौत के साथ ही केएनपी में अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है। इससे पहले एक मादा चीता और एक नर चीते की क्रमश: 27 मार्च और 23 अप्रैल को मौत हो गई थी।

एक वन अधिकारी ने कहा, ‘‘ केएनपी की एक निगरानी टीम ने सुबह दक्ष को घायल अवस्था में पाया। उसे तुरंत आवश्यक दवा और उपचार दिया गया, लेकिन दोपहर 12 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।'

अधिकारी ने कहा कि दक्ष को एक नंबर बाड़े में छोड़ने के बाद दो नर चीतों वायु और अग्नि को इस बाड़े में उससे संबंध बनाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि नर चीते इस प्रक्रिया के दौरान हिंसक हो गए जो एक सामान्य बात है।

ऐसे में निगरानी दल के लिए मादा चीते की मौत के वक्त दखल देना मुश्किल है।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि साशा और उदय नामक चीतों को सितंबर 2022 में अलग-अलग जत्थों में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से केएनपी लाया गया था। लेकिन इनकी बाद में क्रमश: 27 मार्च और 23 अप्रैल को मौत हो गयी।

 

Exit mobile version