Site icon Hindi Dynamite News

मध्यप्रदेश: 9वीं, 11वीं के पर्चा लीक मामले में 7 हिरासत में

मध्यप्रदेश में प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले में सतना पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। सतना के पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अमरपाटन से लीक हुए थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मध्यप्रदेश: 9वीं, 11वीं के पर्चा लीक मामले में 7 हिरासत में

सतना:  मध्यप्रदेश में प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले में सतना पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। सतना के पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अमरपाटन से लीक हुए थे। इस मामले में पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को सात लोगों को हिरासत में लिया है, इन सभी से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि इन लोगों तक परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र पहुंचे कैसे।

यह भी पढ़ें: स्कूल के बाहर बम विस्फोट से दहशत, दो छात्राएं घायल

राज्य में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके चलते दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं को राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया था। ये परीक्षाएं दोबारा तीन अप्रैल से आयोजित की जाएंगी।   (आईएएनएस)

Exit mobile version