Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: कोविड-19 के कारण पिता को खोने वाली 25 वर्षीय महिला चुनी गई डिप्टी कलेक्टर

कोविड-19 के कारण अपने पिता को खोने वाली 25 वर्षीय सलोनी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा 2019 में आठवां स्थान हासिल किया है और वह उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) के पद पर चुनी गई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: कोविड-19 के कारण पिता को खोने वाली 25 वर्षीय महिला चुनी गई डिप्टी कलेक्टर

इंदौर: कोविड-19 के कारण अपने पिता को खोने वाली 25 वर्षीय सलोनी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा 2019 में आठवां स्थान हासिल किया है और वह उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) के पद पर चुनी गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सलोनी ने बुधवार को इंदौर में बताया,'जब मैं राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी, तो मेरे पिता का कोविड-19 से निधन हो गया था। पिता के नहीं रहने से घर में सारी चीजें उथल-पुथल हो गई थीं। मुझे अपनी मां और छोटे भाई का ध्यान भी रखना था।'

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तालाबंदी के वक्त वह घर में ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाती थीं क्योंकि चारों ओर का माहौल बहुत ही पीड़ादायक था।

सलोनी ने कहा,'…लेकिन मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। मैं कतई पीछे नहीं हट सकती थी। इसलिए मैंने अपनी तैयारी जारी रखी और हार नहीं मानी। आज मेरा डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा हो गया।'

सलोनी, खरगोन जिले के झिरन्या की रहने वाली हैं और उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री हासिल करने के बाद 2018 से राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान वह महिलाओं की बेहतरी के लिए उनकी शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहेंगी।

सलोनी ने कहा,'आप जब एक महिला को शिक्षित करते हैं, तो वह अपने आप को खुद सशक्त कर लेती है।'

Exit mobile version