Site icon Hindi Dynamite News

मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति किये गए मधुप व्यास

मिजोरम सरकार ने मधुप व्यास को नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति किये गए मधुप व्यास

आइजोल: मिजोरम सरकार ने मधुप व्यास को नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 2000 बैच के आईएएस अधिकारी व्यास को मिजोरम सरकार का सचिव, निर्वाचन विभाग प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘मिजोरम को एक साल बाद नया सीईओ मिला है, क्योंकि पिछले साल अप्रैल से यह पद खाली था।’’

वर्तमान विधानसभा में, सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के 28 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के पास छह विधायक हैं, कांग्रेस के पास पांच और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक विधायक है।

एमएनएफ भाजपा के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस की घटक है और केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का हिस्सा है, लेकिन पार्टी का राज्य में भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है।

Exit mobile version