Site icon Hindi Dynamite News

Madhaya Pradesh: जबलपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे से आगे निकली यात्रियों भरी फ्लाइट, जांच जारी

जबलपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां यात्रियों भरी एक फ्लाइट रनवे से नीचे उतर कर आगे निकल गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhaya Pradesh: जबलपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे से आगे निकली यात्रियों भरी फ्लाइट, जांच जारी

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां करीब 55 यात्रियों को लेकर एक विमान रनवे से नीचे उतर कर आगे निकल गया। हालांकि फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ये विमान एलायंस एयर ATR-72 विमान था।

शनिवार को 55 यात्रियों के साथ एलायंस एयर का ATR-72 विमान ने दिल्ली से सुबह 11.32 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरी थी। जबलपुर में लैंडिंग के वक्त फ्लाइट रनवे से नीचे उतार गई। एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विमान रनवे से आगे निकल गया, जिसे विमानन की भाषा में रनवे भ्रमण के रूप में कहा जाता है। ऐसा तब होता है जब फ्लाइट टेक ऑफ या लैंड करते समय विमान रनवे से बाहर निकल जाए। एयरलाइन ने ये भी बताया कि फ्लाइट रनवे से 10 मीटर आगे निकली थी। 

एयरलाइन ने कहा हम आभारी हैं कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किए बिना उन्हें निकालना है।

एयरलाइन ने कहा कि हमने इस घटना पर सख्ती से संज्ञान लिया है और फ्लाइट के कॉकपिट क्रू को डी-रोस्टर कर दिया गया है। इसके अलावा एलायंस एयर ने जबलपुर में हुई घटना पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि गहन जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version