गोरखपुर: जनपद के चिलुआताल इलाके में पिछले कई घंटो से एक सनकी हाथी ने जमकर बवाल मचाया हुआ है। हाथी रिहायसी इलाकों में घुसकर जमकर तांडव मचा रहा है। कई लोगों के घायल होने कि भी सूचना है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
खबर यह भी है कि पागल हाथी अब चिलुआताल क्षेत्र से गीडा की तरफ बढ़ रही है, जिसकों वन विभाग की टीम काबू करने का प्रयास कर रही है।
मौके पर हाथी को काबू में करने के लिए वन विभाग कि टीम मौजूद है। धर-पकड़ जारी है।

