मान सिंह और बेलियप्पा मैराथन में आठवें और 12वें स्थान पर रहे

भारत के मान सिंह और अप्पाचंगदा बो बेलियप्पा गुरुवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष मैराथन स्पर्धा में क्रमश: आठवें और 12वें स्थान पर रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2023, 11:34 AM IST

हांगझोउ: भारत के मान सिंह और अप्पाचंगदा बो बेलियप्पा गुरुवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष मैराथन स्पर्धा में क्रमश: आठवें और 12वें स्थान पर रहे।

मान सिंह ने दो घंटे 16 मिनट 59 सेकेंड में मैराथन पूरी की जबकि बेलियप्पा ने दो घंटे 20 मिनट 52 सेकेंड का समय लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मान सिंह और बेलियप्पा विजेता से क्रमश: तीन मिनट 57 सेकेंड और सात मिनट 50 सेकेंड पीछे रहे।

चीन के जेई ही ने दो घंटे 13 मिनट दो सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। उत्तर कोरिया के इलरयोंग हान (2:23.27) को रजत जबकि चीन के शाओहुई यैंग (2:13.39) को कांस्य पदक मिला।

मैराथन के साथ 19वें एशियाई खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धाओं का अंत हो गया।

 

Published : 
  • 5 October 2023, 11:34 AM IST

No related posts found.