अब खुलेआम कार्तिक आर्यन और कृति सेनन करेंगे ‘लुका छुपी’, पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब इस मूवी का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें मूवी का पहला पोस्टर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2019, 5:43 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब इस मूवी का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में कार्तिक और कृति दोनों लोग छुप रहने का इशारा कर रहे हैं। जहां उनके हाथों में शादी की वरमाला भी है।

पोस्टर में कार्तिक और कृति के पीछे उनका पूरा परिवार छिपकर उन्हें देखता नजर आ रहा है। इस पोस्टर को कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने बताया है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 24 जनवरी को रिलीज होने वाला है।

फिल्म के पहले पोस्टर में कार्तिक और कृति की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। इसके साथ ही ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी।

Published : 
  • 23 January 2019, 5:43 PM IST

No related posts found.