Site icon Hindi Dynamite News

Lutf-e-Lucknow: दिल्ली वासियों के लिए लखनऊ की ओर से प्यार की सौगात, जानिये तीन दिवसीय ‘लुत्फ-ए-लखनऊ’ के बारे में

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘लुत्फ-ए-लखनऊ: खाना और गाना’ उत्सव में आप घर के बने स्वादिष्ट अवधी व्यंजन, सदियों पुरानी दास्तानगोई और लखनऊ की एक विस्तृत संगीत-सांस्कृतिक यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lutf-e-Lucknow: दिल्ली वासियों के लिए लखनऊ की ओर से प्यार की सौगात, जानिये तीन दिवसीय ‘लुत्फ-ए-लखनऊ’ के बारे में

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘लुत्फ-ए-लखनऊ: खाना और गाना’ उत्सव में आप घर के बने स्वादिष्ट अवधी व्यंजन, सदियों पुरानी दास्तानगोई और लखनऊ की एक विस्तृत संगीत-सांस्कृतिक यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

तीन दिवसीय ‘लुत्फ-ए-लखनऊ: खाना और गाना’ उत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’ (आईएचसी) में ‘लखनऊ बायोस्कोप और नैमतखाना’ द्वारा किया जा रहा है।

लखनऊ की जानी-मानी अवधी शेफ शीबा इकबाल द्वारा आयोजित इस दावत में दिल्लीवासी बेहतरीन व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं और लखनवी परंपराओं से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आगंतुकों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ या तत्कालीन अवध की घुमावदार गलियों में ले जाएंगे।

इकबाल ने कहा, ‘‘इस उत्सव में लोगों को लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इन व्यंजनों में अरबी गोश्त, निहारी, चिकन कोरमा, यखनी पुलाव, सब्ज पुलाव, सब्ज शामी कबाब और जर्दा तथा किमामी सेवइयां जैसी मिठाइयां शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिल्लीवासियों के लिए लखनऊ की ओर से प्यार की एक सौगात है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खाद्य पदार्थों के अलावा इस उत्सव का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुति ‘‘महफिल-ए-तरन्नुम’’ है।

Exit mobile version