Site icon Hindi Dynamite News

बाहुबली नेता राजा भैया ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, जानें.. उनकी अगली चुनावी रणनीति

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आखिरकार अपनी अलग और नई राजनीतिक पार्टी बनाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें राजा भैया की नई पार्टी के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाहुबली नेता राजा भैया ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, जानें.. उनकी अगली चुनावी रणनीति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है। राजा भैया ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का नाम ‘जनसत्ता पार्टी’ रखा है। नई पार्टी के औपचारिक ऐलान के साथ ही उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव में यूपी की सभी सीटों से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। सूबे की सियासय में राजा भैया की एक अलग पहचान है और हर राजनेता से उनके निजी व करीबी संबंध माने जाते हैं।

एक पुस्तक विमोचन के दौरान सीएम योगी के साथ राजा भैया 

 

राजा भैया 30 अक्टूबर को अपने राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे कर रहे हैं और इसी खास मौके पर वह लखनऊ में एक बड़े कार्यक्रम में अपनी नई पार्टी का विधिवत ऐलान करेंगे। साथ ही पार्टी की नीतियों और चुनावी रणनीतियों से भी अवगत कराएंगे। कहा जा रहा है कि नई पार्टी के लिये राजा भैया ने चुनाव आयोग के समक्ष अपना शपथपत्र भी दे दिया है।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और राजा भैया

 

राजा भैया कुंडा से छह बार निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। सूबे की सियासत में उनका एक अलग रसूख एवं प्रभाव माना जाता है। उनके द्वारा नई राजनीतिक पार्टी के गठन से यूपी में नये चुनावी समीकरण बन सकते हैं। 
 

Exit mobile version