Site icon Hindi Dynamite News

यूपी चुनाव के लिये युवाओं ने भी कसी कमर, युवा हल्ला बोल ने लांच किया ‘युवाओं की यूपी’ कैंपेन, सरकार से करेंगे ये सवाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये यूपी के युवा भी कमर कसने लगे हैं। युवाओं के संगठन 'युवा हल्ला बोल' ने आज लखनऊ में “युवाओं की यूपी” कैंपेन को लांच किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी चुनाव के लिये युवाओं ने भी कसी कमर, युवा हल्ला बोल ने लांच किया ‘युवाओं की यूपी’ कैंपेन, सरकार से करेंगे ये सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये यूपी के युवाओं ने भी कमर कस ली है। युवाओं के संगठन 'युवा हल्ला बोल' ने  आज लखनऊ में “युवाओं की यूपी” कैंपेन को लांच किया। इस मौके पर ‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि यूपी चुनाव की दिशा अब बेरोजगार युवा तय करेगें और सरकार से अपने हकों को लेकर सवाल करेंगे।

गोविंद मिश्रा ने कहा कि युवा हल्ला बोल द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेरोजगार युवाओं को कैंपेन चलाकर जोङा जा रहा है और सरकार से युवाओं के मुद्दों पर जबाब मांगा जा रहा है। संगठन ने अपनी इस मुहिम के द्वारा पढाई, कमाई, दवाई जैसे मुद्दो पर सरकार से 22 सवाल पूछते हुये एक दस्तावेज जारी किया है। जिसमें भर्तियों में देरी, भ्रष्ट्राचार, पेपर लिक, संविदाकरण, कोरोना काल में दवाओं की कमी, प्रदेश में लोगों की आय में कमी से जुङे सवाल हैं।

'युवा हल्ला बोल' ने प्रेस कान्फ्रेंस करके सीएम योगी पर बेरोजगार युवाओ को छलने का आरोप लगाया गया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि सबसे दुखद बात यह है कि नौकरी मांगने वाले युवाओं को लाठी से मारकर भगाया जा रहा है। वही सरकार अपनी झूठी उपलब्धियों के बखान के लिये करोङो रूपये फूंकने मे लगी है।

युवा हल्ला बोल यूपी के सभी जिलों में महापंचायत कर युवाओं को जागरूक करेगा। अहम बात यह है की युवा हल्ला बोल जो युवाओं में जागरूकता फैलाना का काम कर रहा है। यह मुहिम कितना रगं लायेगी या सत्ताधारी भाजपा के साथ विपक्षी पार्टियां इन मुद्दों पर कितना ध्यान देगीं, यह तो चुनावी नतीजे ही बतायेगें? 

Exit mobile version