लखनऊ: केन्द्र के खिलाफ सड़कों पर उतरकर ‘भारत बचाओ’ यात्रा निकालेंगे कांग्रेसी

युवा कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर चुनाव के समय जनता से किये गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मोदी सरकार के खिलाफ लखनऊ की सड़कों पर 26 जून को ‘भारत बचाओ’ यात्रा पर निकालेंगे। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2018, 6:45 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर एक बार फिर से सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है। शनिवार को लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अंकित सिंह परिहार ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 चुनाव के समय युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, मगर अभी 2 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकी हैं। 

 

 

उन्होंने कहा केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मोदी सरकार के झूठे वादों को जनता के बीच लेकर जायेंगे और भारत बचाओ आंदोलन का आगाज करेगी।

परिहार ने कहा कि इससे संबंधित ज्ञापन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाएगा। उन्किहोंने कहा कि जनहित से जुड़ें मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर 26 जून को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही भारत बचाओ आंदोलन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद्र यादव समेत सभी दिग्गज जुटेंगे।

Published : 
  • 23 June 2018, 6:45 PM IST

No related posts found.