लखनऊ: नाका थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की पत्नी की हत्या कर दी गई। मृतक महिला का नाम वीणा महरोत्रा था। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या उनके सिर पर किसी भारी हथियार से वार करके की गयी। महिला का शव उनके घर के किचन में खून से लथपथ मिला। इस हत्या की घटने से गांव वालों में काफी गुस्सा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक महिला के पति राजीव मल्होत्रा की घर के पास ही हार्डवेयर की दुकान है। महिला की हत्या उस वक्त की गई, जब उनके घर में कोई नहीं था।
मामले की जानकारी देते हुए कैसरबाग सीओ अमित कुमार राय ने बताया कि मृतक महिला के पति के अनुसार घर से 4 से 5 लाख की नकदी और सारी ज्वेलरी भी गायब है। मामले में सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
