Uttar Pradesh: लखनऊ पुलिस ने पकड़ी जातिसूचक शब्द लिखी गाड़ी, काम न आया ‘आशीर्वाद’, कटा चालान

उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखे जाने के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त आदेशों पर पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत आज एक गा़ड़ी पकड़ी गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2020, 12:46 PM IST

लखनऊ: गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के यूपी की योगी सरकार के निर्देशों पर पुलिस ने भी काम करना शुरू कर दिया है। लखनई पुलिस द्वारा तो इसके लिये बकायदा एक अभियान तक छेड़ा गया। इसी अभियान के तहत राजधानी पुलिस ने सोमवार को दुर्गापुरी क्षेत्र में एक मारुति वैन को पकड़ा, जिस पर जाति सूचक शब्द “सक्सेना जी” लिखा हुआ था और उसके ऊपर ही “माता-पिता का आशीर्वाद” भी लिखा हुआ था। वैन चालक का पुलिस द्वारा चालान काट दिया गया।

राजधानी लखनऊ के दुर्गापुरी मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास पुलिस द्वारा पकड़ी गयी इश वैन पर  कानपुर का नंबर था। पुलिस ने वैन के ड्राइवर को सख्त चेतावनी देकर जातिसूचक शब्द को पेंट कराने को कहा। ड्राइवर को भी इस बात की हिदायत दी गई कि गाड़ी पर सिर्फ नम्बर मानक के अनुरूप लिखा होना चाहिये उसके अलावा कुछ और नहीं। 

पुलिस द्वारा कानपुर के रजिस्ट्रेश वाली इस वैन चालक मुन्ना सक्सेना निवासी कानपुर जुड़वा जमोली का चालान भी मौके पर काट दिया गया। हालांकि बताया जाता है कि मास्क न पहनने के कारण वैन चालक का चालान किया गया और जातिसूचक शब्दों को लेकर उसे हिदायत दे दी गयी। 

लखनऊ पुलिस द्वारा चारबाग क्षेत्र समेत आस पास के क्षेत्रों में गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। यूपी सरकार ने गाड़ियों पर मानकों के अनुरूप केवल नंबर लिखने को कहा है और जातिसूचक शब्दों को लिखने पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Published : 
  • 28 December 2020, 12:46 PM IST

No related posts found.