UP STF ने हाई कोर्ट की वकील प्रीति शुक्ला अपहरण कांड का किया पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ से हाई कोर्ट की महिला वकील प्रीति शुक्ला को सकुशल बरामद करके इस सनसनीखेज अपहरणकांड का पर्दाफाश कर लिया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2021, 9:12 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देशों पर उनकी टीम एक के बाद एक बड़े-बड़े आपराधिक मामलों का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम ने एक और सफल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए  हाई कोर्ट की महिला वकील प्रीति शुक्ला को सकुशल बरामद करके इस सनसनीखेज अपहरणकांड का पर्दाफाश कर लिया है। अपहर्ताओं ने महिला वकील को मुक्त करने के लिये एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी लेकिन फिरौती देने से पहले ही एसटीएफ ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूपी एसटीएफ द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी का नाम संतोष चौबे उर्फ सूर्या हैं। आरोपी को फिरौती की रकम लेने से पहले की राजधानी के विद्या हॉस्पिटल एंड ट्राम सेंटर के पास से थाना पीजीआई क्षेत्र में स्थित एक पॉश इलाके के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और इस अपहरणकांड में उसके साथ शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

बदमाशों ने लखनऊ के पॉश इलाके सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी ग्रिन्स में रहे वाली हाई कोर्ट की वकील प्रीति शुक्ला पत्नी अनुराग शुक्ला, अधिवक्ता हाई कोर्ट का अपहरण गत 6 जून को उस समय कि था, जब वह इवनिंग वॉक पर निकली थी। बाद में बदमाशों ने प्रीति शुक्ला के पति अनुराग शुक्ला को फोन करके एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। अनुराग शुक्ला ने इस मामले में थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के पास अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

अपहर्ताओं द्वारा जगह बदल-बदल कर प्रीति शुक्ला के मोबाइल से फोन करके ही फिरौती की रकम मांगी जा रही थी। इस को सुलझाने के लिये एसटीएफ ने तीन टीमों का गठन किया और नाइट विजन कैमरों समेत कई तकनीकि के जरिये आरोपियों की गिविधियों पर नजर रखी गई। एसटीएफ टीम सूचना के आधार पर विद्या हॉस्पिटल एंड ट्राम सेंटर के पास स्थित एक पॉश इलाके के मकान में पहुंची। खिड़की से देखने पर वहां घर के अंदर हाथ-पैर बंधी एक महिला नजर आयी।

एसटीएफ की टीम सावधानी से घर के अदर घुसी और प्रीति शुक्ला को मुक्त कराया गया। वहीं से मुख्य आरोपी संतोष चौबे उर्फ सूर्या को भी गिरफ्तार किया गया। संतोष चौबे थाना कोतवाली क्षेत्र, जनपद गाजीपुर का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
 

Published : 
  • 9 June 2021, 9:12 AM IST

No related posts found.