यूपी एसटीएफ ने किया इन्टरनेशनल ड्रग स्मग्लर्स गैंग का भंडाफोड़, करोड़ों रुपये का गांजा बरामद

यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के निर्देश पर पर कारवाई करते हुये एसटीएफ ने करोड़ों रूपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। मादक पदार्थों के खिलाफ इसे एक बङी सफलता मानी जा रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2020, 6:20 PM IST

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की अवैध तरीके से तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए यूपी एसटीएफ ने 11,388 कुंतल गांजा बरामद की है। जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपये बतायी जा रही है। 

एसटीएफ से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश से अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेप प्रयागराज लायी जी रही थी। जिसकी डिलवरी नैनी में होने थी। मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने गिरोह से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से हुई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि गुड्डू राय जो कि कुशीनगर का रहने वाला है, इसका ड्रग तस्करी में मुख्य हाथ है। अवैध गांजे को ट्रक में भूषे की बोरी में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ ने अवैध गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Published : 
  • 9 September 2020, 6:20 PM IST

No related posts found.