लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की लखनऊ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया यह बदमाश कई मामलों में वांछित था।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपक सिंह के रूप में की गयी, जिसके खिलाफ कई पुलिस थानो में कई तरह के अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस दीपक को लंबे समये से तलाश कर रही थी।
एसटीएफ की लखनऊ टीम ने सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश दीपक को गुरूवार को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ जारी है।

