Site icon Hindi Dynamite News

UP TET Solver Gang: यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, लिया था ये ठेका

यूपी एसटीएप ने आज राज्य भर में आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) से जुड़े यूपी टीईटी सॉल्वर गैंग के सदस्यों का गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP TET Solver Gang: यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, लिया था ये ठेका

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने राज्य भर में  शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन से पहले यूपीटीईटी सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ बरेली  यूनिट के हाथ यह कामयाबी लगी है। एसटीएप टीम ने यूपी टीईटी साल्वर गैंग से जुड़े इस सदस्य को रविवार तड़के मुरादाबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जगह साल्वरों को बिठाने का ठेका लिया था।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा से पहले गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम सोनू पाल है, जो भगतपुर निवासी है। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपित की बातचीत को रिकार्ड किया था, जिसके बाद रविवार सुबह करीब चार बजे मुरादाबाद स्टेशन से गिरोह के सरगना सोनू पाल को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद परीक्षा में बैठने के लिए आ रहे साल्वर मुरादाबाद स्टेशन में उतरने के बाद फरार हो गए। 

पकड़े गए आरोपित को गिरफ्तार कर बरेली एसटीएफ यूनिट के अधिकारी आरोपित से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपित पूर्व में भी 11 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान नौ लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। 

 बता दें यूपी में आज दो पालियों में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसके लिये प्रदेश भर में 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा की दोनों पालियों में लगभग 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश  शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकलविहीन, शांति और पारदर्शिता पूर्ण कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। 

Exit mobile version