Vaccination in UP: यूपी के सभी जिलों में महिलाओं के टीकाकरण के लिये सरकार ने शुरू की ये खास योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिये आज से महिलाओं के लिये एक खास योजना शुरू करने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2021, 8:25 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर राज्य के हर जिले में महिलाओं के कोरोना टीकाकरण के लिये आज से स्पेशल बूथ शुरू होने जा रहे हैं। इनको पिंक बूथ नाम दिया गया है, जहा केवल महिलाओं का टीकाकरण होगा। महिलाओं को भीड़ समेत अन्य तरह की असुविधाओं से बचाने के लिये और कोरोना टीकाकरण में प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।

सीएम योगी के निर्देशों पर राज्य के हर जिले में बाल एवं महिला चिकित्सालयों व संयुक्त चिकित्सालयों में यह टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। महिलाएं अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाएं,  इसके लिए उन्हें विशेष सुविधा दी जा रही है। यूपी में तल रहे टीकाकरण अभियान में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं काफी पीछे चल रही हैं। ऐसे में महिलाओं को टीका लगाने के काम में और तेजी लाने के लिए हर जिले में उनके लिए दो स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे।  

राज्य के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि हर जिले में अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र की तर्ज पर महिला टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों के महिला चिकित्सालय तथा संयुक्त चिकित्सालय में दो स्पेशल सेंटर केवल महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए स्थापित किए जाएंगे। इन बूथों से महिलाओं की टीकाकरण में भागीदारी बढ़ जाएगी।

बता दें कि राज्य में अब तक 02 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं। सीएम योगी कह चुके हैं कि प्रदेश की बड़ी जनसंख्या को देखते हुए वैक्सीनेशन की कार्यवाही को और बड़े पैमाने पर चलाने की जरूरत है। 

Published : 
  • 7 June 2021, 8:25 AM IST

No related posts found.