Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सीएम आवास पर लगने वाला ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ इस दिन रहेगा स्थगित, जानिये वजह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर लगने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम को 5 अक्टूबर के लिये स्थगित कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सीएम आवास पर लगने वाला ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ इस दिन रहेगा स्थगित, जानिये वजह

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर प्रतिदिन लगने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम को अगले मंगलवार यानि 5 अक्टूबर के लिये टाल दिया गया है। बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों के लिये सीएम आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम 5 अक्टूबर तक स्थगित रहेगा। 

रविवार को यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास यानि 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित होने वाला ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ 5 अक्टूबर, 2021 को स्थगित रहेगा। अगले दिन यानि 6 अक्टूबर से ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ पूर्ववत संचालित होगा।

हालांकि ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ को स्थगित करने के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं बताया गया है। सूचना निदेशक के मुताबिक अपरिहार्य कारणवश ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ मंगलवार यानि 5 अक्टूबर, 2021 को स्थगित रहेगा।

सीएम योगी ने आज रविवार को भी अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी फरियादियों से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्या का निस्तारण निश्चित अवधि में किया जाए।

बता दें कि कोरोना काल में कोविड-19 संक्रमण के मद्देजनर मुख्यमंत्री आवास पर लगने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम को लंबे समय तक स्थगित कर दिया गया था, जिसे बाद में शुरू कर दिया गया। 

Exit mobile version