Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ की हर गली, पूछती कौन है ‘बाहुबली’

नवाबों के शहर लखनऊ के हर चौराहे और गली-गली में लगा एक पोस्टर यहां चर्चा का विषय बन गया है। शहर का हर बच्चा, बूढ़ा और जवान जहां इस पोस्टर की तारीफें कर रहा है, वहीं इसको लेकर उनमें नई तरह की जिज्ञासा भी हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ की हर गली, पूछती कौन है ‘बाहुबली’

लखनऊ: नवाबों के शहर के हजरतगंज चौराहे पर लगा एक पोस्टर आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बुक्कल नवाब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बाहुबली’ बना दिया। पोस्टर में लिखे नारे की पंचलाइन ‘कौन है बाहू बली-बली, योगी के नारे गली-गली’ है।

दरअसल यह पोस्टर राष्ट्रीय शिया समाज के पदाधिकारियों ने बुक्कल नवाब के भाजपा में शामिल होने पर लगवाया है। बुक्कल नवाब के भाजपा में शामिल होने के बाद यूपी की राजनीति में बॉलीवुड का रंग मिल गया है।

लोगों के आकर्षण का केंद्र बना ये पोस्टर

हजरतगंज चौराहे पर लगा ये पोस्टर वहां से गुजरने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन दिनों लखनऊ में हर जगह राजनीति में मिले इस फिल्मी अंदाज की चर्चा हो रही है।

Exit mobile version