लखनऊ: गलत बयानबाजी पर राजभर को चेतावनी, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- नहीं सुधरे तो होगी कार्यवाही

भाजपा सरकार के कामकाज समेत मुख्यमंत्री योगी को लेकर तरह-तरह के बयान देने वाले यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री राजभर को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ा रुख अख़्तियार कर लिया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2018, 2:37 PM IST

लखनऊ: सरकार को लेकर लगातार गलत बयानबाज़ी कर रहे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सयंमित रहने की सलाह दी।  

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष ने की मुलाकात

लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ रोज़-रोज़ इस तरह की बयानबाज़ी ठीक नहीं हैं। उनके अपने मंत्रीमंडलीय जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर वे इसी तरह की बयानबाज़ी करते रहें तो पार्टी आने वाले समय में उनके खिलाफ कठोर कदम उठा सकती है।  

पांडेय ने कहा कि उन्हें समझाने का प्रयास किया गया है। हमें आशा है कि वे इस बात को समझेंगे, अन्यथा बीजेपी उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी।  

 

Published : 
  • 14 May 2018, 2:37 PM IST

No related posts found.