लखनऊ: कोरोना महामारी के मद्देनजर देश भर के विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन को लेकर अभी तक कई सारी चीजें स्पष्ट नहीं हो सकी हैं ऐसे में लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रियाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय की नई अधिसूचना के मुताबिक आगामी सत्र 2020-21 में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के आदेश पर स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई, 2020 तक कर दी गयी है।
छात्र अब यूजी, पीजी कक्षाओं समेत तमाम मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिये 15 जुलाई तक अपना ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।