लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने राज्य के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य में 18 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इसके साथ ही 12 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार के उत्तर प्रदेश में बलिया, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बहराइच, कासगंज, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद बंदायू, चित्रकूट, श्रावस्ती समेत कुल 12 जिलों के एसपी बदल दिये गये हैं।
इसके साथ ही वाराणसी, झांसी, कानपुर परिक्षेत्र समेत 6 पुलिस उपमहानिरीक्षकों के भी दबादले कर दिये गये हैं।
उपमहानिरीक्षकों में यूपी एसटीएफ, आर्थिक अपराध विभाग के पुलिस उपमहानिरीक्षक भी शामिल हैं।

