लखनऊ: करवाचौथ के अवसर पर आज लखनऊ के पुलिस कप्तान दीपक कुमार ने एक सराहनीय मुहिम शुरू की। पुलिस कप्तान ने राजधानी के सहारागंज माल के निकट बिना हेल्मेट चल रहे बाइक सवार जोड़ों को हेल्मेट गिफ्ट किया और उन्हें सड़क सुरक्षा की बड़ी सीख देते हुए हमेशा अनमोल जीवन की हिफाजत करने की अपील की।
हेल्मेट को बनाये जरुरी अंग
पुलिस कप्तान दीपक कुमार ने बताया की सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें हेल्मेट न पहने होने के कारण होती हैं। इसलिए पत्नियों को अपने-अपने पतियों को हेल्मेट पहन कर ही बाइक चलाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओं मे होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा।