Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में बोले अखिलेश यादव- सरकारी बंगले में तोड़फोड़ का आरोप भाजपा सरकार की साजिश

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 86 जयंती के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमले किए। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में बोले अखिलेश यादव- सरकारी बंगले में तोड़फोड़ का आरोप भाजपा सरकार की साजिश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले सरकारी बंगले को खाली करने के बाद वहां तोड़फोड़ करने के मामले को भाजपा की साजिश करार दिया।अखिलेश ने कहा कि बंगले में तोड़फोड़ का जो आरोप लगाया जा रहा है, वह सरकार की एक साजिश के अलावा और कुछ नहीं है। 

 

 

उन्होंने दावा किया कि बंगला खाली करने के बाद कुछ लोग हथौड़ा लेकर उनके द्वारा खाली किए गए आवास में गए थे, जिससे कि सपा की छवि खराब की जा सके। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति उनके द्वारा खाली किए गए आवास में तोड़फोड़ की साजिश करने वाले लोगों के नाम बताएगा, उसे पार्टी की ओर से 11 लाख रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे।

राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने उक्त बाते कहीं। उन्होंने जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा पार्टी हित में किए गए कामों को याद किया। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में वह खुद भी कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाएंगे, जिससे की कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके और सपा सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कामों को जनता के बीच लोकसभा चुनाव के पहले पहुंचाया जा सके।

 

 

इस मौके पर अखिलेश ने यूपी के बलिया जिले से 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर लखनऊ साइकिल चलाकर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर भाजपा द्वारा मकान में किए गए अवैध निर्माण के आरोप पर बोलते हुए कहा कि उनके मकान में कोई भी अवैध निर्माण नहीं हुआ था। जो भी निर्माण हुए थे, उन सबकी एनओसी अभी भी उनके पास है और वह आने वाले समय में इसे मीडिया को भी देंगे।

कार्यक्रम में सपा नेता और कार्यकर्ता उत्साहित होकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जय जय कार भी करते रहे, जिसे बीच में अखिलेश यादव ने रोका और शांत रहने को कहा। उन्होंने छात्र नेताओं पर अलग-अलग जिलों में यूपी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर भी निशाना साधा और कहा कि यह छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश भर है मगर अन्याय और इंसाफ के खिलाफ पार्टी ने हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी।

Exit mobile version