UP Assembly Election: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी 23 दिसंबर को फिर जुटेंगे एक मंच पर, इस खास मौके पर करेंगे संयुक्त जनसभा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गठबंधन कर चुके हैं। मेरठ के बाद दोनों नेता एक खास मौके पर 23 दिसंबर को फिर एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2021, 2:15 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिये अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन हो चुका है। गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद दोनों नेताओं ने मेरठ में गत दिनों पहली सयुंक्त रैली को संबोधित किया था। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर 23 दिसंबर को अलीगढ़ में फिर एक साथ मंच साझा कर संयुक्त जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद की यह दूसरी रैली भी बेहद अहम मानी जा रही है।  

दरअसल, 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण की जयंती है, इसी खास पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी 23 दिसंबर को अलीगढ़ के इगलास में एक जनसभा करने वाले दोनों नेता इस जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसे लेकर दोनों पार्टियों में खासा उत्साह है। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के अलावा इस रैली में बड़ी संख्या किसान और जाट समुदाय के लोग शिरकत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण की जयंती पर होने वाली इस जनसभा के लिये दोनों दलों द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है। दोनों दलों के पदाधिकारियों के बीच इसको लेकर बैठक हो चुकी है और इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। रैली को सफल बनाने के लिये रालोद और सपा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। इसके लिये गांव-गांव चौपाल आयोजित कर लोगों को जनसभा के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

Published : 
  • 19 December 2021, 2:15 PM IST

No related posts found.