Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव बोले, उन्नाव गैंग रेप मामले में योगी सरकार की भूमिका संदिग्ध

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव गैंग रेप कांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इस मामले में योगी सरकार समेत समूची भाजपा और गृह सचिव की भूमिका पर भी गंभीर सवाल पर उठाए। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने सपा मुख्यालय के लोहिया सभागार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी भी किया और सभी से डॉ. आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने की अपील की। इस मौके पर बड़ी तादाद में सपा नेताओं समेत बसपा नेता भी मौजूद रहे।

उन्नाव रेप कांड को दुर्भाग्यजनक

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने उन्नाव रेप कांड को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए कहा कि इस केस में सरकार और उसकी कानून व्यवस्था ने हर मोर्चे पर विफलता का प्रमाण पेश किया।

डीजीपी और गृह सचिव की भूमिका भी संदिग्ध

अखिलेश ने उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए खुलासे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। साथ ही डीजीपी ओपी सिंह और गृह सचिव अरविंद कुमार पर घटना को दबाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि मामला सीबीआई के हाथ में आने के बाद मामले में दोषियों को सजा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में योगी सरकार की भूमिका भी संदिग्ध रही है।

भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार

अखिलेश ने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार में यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में जलितों पर हमले और अत्याचार हो रहे हैं। उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा दलित और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है।  

Exit mobile version